दिल्ली में मुफ्त बिजली को लेकर सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगी सब्सिडी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम केजरीवाल के इस फैसले से कई दिल्ली वासियों को जोर का झटका लगा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री , दिल्ली
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री , दिल्ली


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नये ऐलान से बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक अहम घोषणा की है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में मुफ्त बिजली की सुविधा सभी को नहीं मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि अब से दिल्ली में उसी को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो लेना चाहेगा और जो शख्स नहीं लेना चाहेगा, उसे ये सब्सिडी नहीं मिलेगी। कुल मिलाकर दिल्ली में   अब यह व्यवस्था वैकल्पिक तौर पर दी जाएगी। 

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि जल्द ही दिल्ली को स्टार्टअप हब बनाने की ओर काम किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली स्टार्टअप नीति पारित कर दी है। 

दिल्ली सरकार द्वारा पारित की गई स्टार्टअप नीति के तहत दिल्ली की केजरीवाल सरकार स्टार्टअप को पूरी मदद देगी। इस नीति के तहत स्टार्टअप को कोलेटरल और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। इसके अलावा स्टार्टअप्स को मुफ्त कानूनी और वित्तीय सलाह भी मिलेगी।










संबंधित समाचार