Chhath 2024: दिल्ली में छठ पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान
दिल्ली में छठ पर्व पर 7 नवंबर पर छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। खुद सीएम आतिशी ने इस बारे में जानकारी शेयर की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: छठ पूजा (Chhath) के महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम आतिशी ने 7 नवंबर को छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सीएम आतिशी (Atishi) ने इसे लेकर आज ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।
सीएम आतिशी ने किया ऐलान
सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।"
यह भी पढ़ें |
Delhi में BJP को बड़ा झटका, ब्रह्म सिंह तंवर AAP में शामिल
मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें pic.twitter.com/YvQCU5FDbb
— Atishi (@AtishiAAP) November 1, 2024
पूर्णकालिक अवकाश की घोषणा
आतिशी द्वारा भेजी गई चिट्ठी पर एलजी ने लिखा, 'आस्था का महापर्व छठ पूजा 4 दिनों तक मनाया जाता है। इसका तीसरा दिन अस्ताचल होते भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अर्पित है। इस बार यह अस्ताचल अर्घ्य 7 नवंबर को पड़ रहा है लेकिन सरकार ने उस दिन को प्रतिबंधित छुट्टी घोषित कर रखा है।लिहाजा मेरा आग्राह है कि सरकार 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने का ऐलान कर इस संबंध में मेरे पास जल्द फाइल भेजे, जिससे उसे नोटिफाई किया जा सके।'
यह भी पढ़ें |
Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भेजा 5वां समन
रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे में शामिल था छठ पूजा
बता दें कि इससे पहले छठ पूजा का पर्व राजधानी दिल्ली में अब तक रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की लिस्ट में शामिल था। छठ को बिहार का महापर्व कहा जाता है। दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने आस्था के महापर्व को ध्यान में रखते हुए इसकी घोषणा की है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com