विभागीय मिलीभगत: गाजीपुर में चोरी की गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन, आरोपी लिपिक के खिलाफ हुई ये कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर पद्रेश के गाजीपुर में चोरी की गई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करने के मामले में  वरिष्ठ सहायक लिपिक अतुल कुमार सिंह के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गाजीपुर: उत्तर पद्रेश के गाजीपुर में चोरी की गई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करने के मामले में अपर परिवहन आयुक्त ने वरिष्ठ सहायक लिपिक अतुल कुमार सिंह को संस्पेड कर दिया है। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, साथ ही मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं। 

गाजीपुर में 17 चोरी की गाडिय़ों को पंजीकृत किया गया

अतुल कुमार पर आरोप है कि उन्होंने गाजीपुर में तैनाती के दौरान गाडिय़ों के पंजीयन को गंभीरता से नहीं लिया। इतना ही नहीं अपनी आइडी से कई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर दिया। गाजीपुर में 17 चोरी की गाडिय़ों की पंजीकृत होने के बाद अपर परिवहन आयुक्त ने यह फैसला लिया गया। 

वर्तमान में सोनभद्र जिले में तैनात है अतुल कुमार सिंह

अतुल कुमार पर बनारस में भी चोरी की हुई ट्रकों के पंजीयन का आरोप है। बता दें कि वरिष्ठ सहायक लिपिक अतुल कुमार सिंह की तैनाती वर्तमान में सोनभद्र जिले में है।










संबंधित समाचार