दिल्ली नगर निगम में आप और भाजपा के बीच भिड़ंत, मारपीट, जबरदस्त हंगामा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की कार्यवाही स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामे और नारेबाजी के कारण बृहस्पतिवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्थायी समिति के चुनाव के बिना एमसीडी सदन दिनभर के लिए स्थगित
स्थायी समिति के चुनाव के बिना एमसीडी सदन दिनभर के लिए स्थगित


नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की कार्यवाही स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामे और नारेबाजी के कारण बृहस्पतिवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें | Delhi Mcd Mayor Election 2023: तीसरी बार टला मेयर चुनाव, सदन मे हुआ हंगामा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदन की बैठक बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई लेकिन नारेबाजी के बीच इसे एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सुबह साढ़े नौ बजे पुन: शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | UDF विधायकों के हंगामे के बीच केरल विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

एमसीडी सदन में बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के कई सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं। इसी दिन ‘आप’ की शैली ओबेरॉय को दिल्ली की नयी महापौर चुना गया।










संबंधित समाचार