Dhanbad Clash: धनबाद में MCC कार्यकर्ताओं और CISF कर्मियों में झड़प, एक दर्जन से अधिक घायल

झारखंड के धनबाद जिले में मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) के कार्यकर्ताओं और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों के बीच बृहस्पतिवार को हुई झड़प में 12 से ज्यादा लोग कथित रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 6:41 PM IST
google-preferred

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) के कार्यकर्ताओं और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों के बीच बृहस्पतिवार को हुई झड़प में 12 से ज्यादा लोग कथित रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मैथन बांध स्थित दुकानदारों को जगह खाली करने के नोटिस के विरोध में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में एमसीसी कार्यकर्ताओं द्वारा डीवीसी के मैथन प्रशासनिक भवन का घेराव करने के दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे झड़प हुई।

चटर्जी ने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ कर्मियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। चटर्जी ने दावा किया, 'सीआईएसएफ कर्मियों के लाठीचार्ज में एक दर्जन से अधिक एमसीसी कार्यकर्ता और दुकानदार घायल हो गए।'

घायलों में अधिकतर एमसीसी कार्यकर्ता हैं और उन्हें मैथन के बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीआईएसएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) विजय काजला ने पत्रकारों को बताया कि डीवीसी प्रशासनिक भवन का घेराव कर रहे प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गये और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर दिया। उन्होंने कहा, 'प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सीआईएसएफ को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।'

मैथन थाना प्रभारी रजनीश कुमार और ग्यारहकुंड ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) बिनोद कुमार कर्मकार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।