वाराणसी पुल हादसा: सेतु निगम के MD राजन मित्तल पर गिरी गाज, जेके श्रीवास्तव नये प्रबंध निदेशक
वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे एक बाद सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार को सेतु निगम के एमडी आरके मित्तल को प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया है। पूरी खबर..
वाराणसी: जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन चौकघट-लहरतारा फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से हुए हादसे के बाद सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राजन मित्तल को यूपी सेतु मिगम के प्रबंध निदेशक के पद से तत्काल कार्यमुक्त किए जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। उनकी जगह पर सरकार ने जेके श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम का नया प्रबंध निदेशक बनाया है।
श्री जे के श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया श्री राजन मित्तल को प्रबंध निदेशक पद से तत्काल कार्यमुक्त किए जाने के आदेश जारी किए गए
यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री जी.. देखिये आपके दौरे के बाद.. कैसे लाश देने के नाम पर वसूला जा रहा पैसा...
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 17, 2018
गौरतलब है कि सरकार इससे पहले ही सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी समेत चार लोगों को निलंबित कर चुकी है। वहीं हादसे की रिपोर्ट गुरूवार देर शाम मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: दिल्ली की जनता बोली- सरकार और प्रशासन ही वाराणसी हादसे के लिये जिम्मेदार