वाराणसी पुल हादसा: सेतु निगम के MD राजन मित्तल पर गिरी गाज, जेके श्रीवास्तव नये प्रबंध निदेशक

वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे एक बाद सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार को सेतु निगम के एमडी आरके मित्तल को प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया है। पूरी खबर..

Updated : 17 May 2018, 6:57 PM IST
google-preferred

वाराणसी: जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन चौकघट-लहरतारा फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से हुए हादसे के बाद सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।  सरकार ने राजन मित्तल को यूपी सेतु मिगम के प्रबंध निदेशक के पद से तत्काल कार्यमुक्त किए जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। उनकी जगह पर सरकार ने जेके श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम का नया प्रबंध निदेशक बनाया है।  

यह भी पढ़ें: वाराणसी: क्राइम ब्रांच ने खंगाला सेतु निगम का ऑफिस, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

गौरतलब है कि सरकार इससे पहले ही सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी समेत चार लोगों को निलंबित कर चुकी है। वहीं हादसे की रिपोर्ट गुरूवार देर शाम मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। 

Published : 

No related posts found.