भ्रष्टाचार: 3 कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को टोंक की नगर परिषद आयुक्त, कनिष्ठ लिपिक और सफाई कर्मचारी को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को टोंक की नगर परिषद आयुक्त, कनिष्ठ लिपिक और सफाई कर्मचारी को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा है।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उसके द्वारा बनास महोत्सव के दौरान करवाये गये फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्टेज कार्यक्रम तथा अन्य कार्यो के बिलों का भुगतान करने की एवज में टोंक नगर परिषद आयुक्त अनीता खींचड द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने एक बयान में बताया कि शिकायत की सत्यापन के बाद दल ने टोंक नगर परिषद आयुक्त अनीता खींचड, कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलीम और सफाई कर्मचारी ओमदेव को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया ।

बयान में कहा गया है कि आगे की जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार