उपडाकघर को नगर में स्थापित करने की मांग को लेकर अड़े नागरिक, मंत्री को भेजा पत्र, व्यापारियों ने दी ये बड़ी चेतावनी

महराजगंज जनपद के सिसवा स्थित उप डाकघर को कस्बे से दूर स्थानान्तरित किया जा रहा है। इसको लेकर व्यापारियों और अभिकर्ताओं में काफी आक्रोश है। मंत्री को पत्र भेजकर उन्होंने स्थानान्तरण होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2024, 9:23 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज):   सिसवा कस्बे में स्थित उप डाकघर को नगर से दूर स्थानांतरण किए जाने को लेकर व्यापारियों व अभिकर्ताओं में रोष है। जिसको लेकर नगरवासियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को पत्र लिखकर उप डाकघर को नगर में स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है।

बता दें कि सिसवा कस्बा निवासी रामनारायण जायसवाल, दीपनारायण, घनश्याम, मनोज कुमार, कृष्ण मुरारी आदि ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि प्रवर अधीक्षक डाकघर के आदेश के अनुपालन में डाकघर को नगर से दूर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके लिए जो मकान चिन्हित किया गया है, वो सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं है।

उक्त जगह पर डाकघर स्थानांतरित किए जाने से नगरवासियों, खाताधारकों को नगर से दूर जाना पड़ेगा। जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

इसे दृष्टिगत रखते हुए उक्त लोगों ने पत्र के जरिए उप डाकघर को नगर के बीचोबीच किसी अन्य मकान में स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है।