मध्य प्रदेश: गिरजाघर में आगजनी का मामला, तीन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पुलिस ने एक गिरजाघर में कथित तौर पर आग लगाने और उसे अपवित्र करने के मामले में उत्तर प्रदेश के दो निवासियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2023, 5:07 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पुलिस ने एक गिरजाघर में कथित तौर पर आग लगाने और उसे अपवित्र करने के मामले में उत्तर प्रदेश के दो निवासियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आदिवासी बहुल सुखतवा में स्थित गिरजाघर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना रविवार को तब हुई जब कुछ लोग प्रार्थना करने के लिए वहां गए थे।

नर्मदापुरम के पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह ने कहा कि केसला थानाक्षेत्र में प्रार्थना हॉल में आग लगाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि करीब एक माह पहले इटारसी के पास खेड़ा गांव में एक गिरजाघर के सामने इसी तरह की घटना हुई थी।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के अवनीश पांडेय, शिव नाम के इलेक्ट्रीशियन और उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले आकाश तिवारी के रूप में की है।

तिवारी को मास्टरमाइंड बताते हुए अधिकारी ने कहा कि वह इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए अन्य आरोपियों को विशेष रूप से 'चर्चों, मजारों और दरगाहों' के स्थान भेजता था। तिवारी ने काम के लिए दोनों को पैसे भी भेजे थे।

सिंह ने कहा कि पैसे के लालच के अलावा पांडे और शिव, पांडे के लिए इस विश्वास पर काम करने के लिए सहमत हुए कि उन्हें अपने धर्म के लिए कुछ करना चाहिए।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

शिकायत का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने पहले कहा था कि रविवार की घटना में कुछ धार्मिक ग्रंथ और फर्नीचर भी नष्ट हो गए।

No related posts found.