चित्तौड़गढ़ पुलिस ने करीब 4 करोड़ रुपये की अफीम पकड़ी,सोने-चांदी के जेवरात जब्त, एक गिरफ्तार
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना पुलिस के एक दल ने कोशिथल गांव में एक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में अफीम, अफीम मिश्रित पाउडर, नकदी व सोने-चांदी के जेवरात जब्त किये हैं। इस बाबत एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना पुलिस के एक दल ने कोशिथल गांव में एक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में अफीम, अफीम मिश्रित पाउडर, नकदी व सोने-चांदी के जेवरात जब्त किये हैं। इस बाबत एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त नशे की खेप व अन्य माल की कीमत करीब चार करोड़ रुपए आंकी गई है।
यह भी पढ़ें |
नौ किलो अवैध अफीम एवं ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजन दुष्यंत ने बताया कि दल ने आरोपी भैरूलाल जाट के मकान की तलाशी में स्टील के नौ डिब्बों में भरी 73.700 किलो अफीम व 6.400 किलो अफीम मिश्रित पाउडर, एक अन्य डिब्बे से 5.8 लाख रुपये नकद, 3.97 किलो चांदी व चांदी के जेवरात तथा करीब 53 ग्राम वज़न के सोने के जेवरात बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि सामान को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
चित्तौड़गढ़ में सरपंच 2.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार