पीएम मोदी के साथ योग करने वाले बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के साथ योग करने वाले बच्चे बीमार हो गये हैं। इन सभी बच्चों को लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी के साथ योग करने लखनऊ के रमाबाई मैदान पहुंचे कई बच्चें बारिश में भींगने की वजह से बीमार हो गये हैं। इन सभी बच्चों को लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने किया लखनऊ के एकेटीयू भवन का लोकार्पण
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योग दिवस के मौके पर रमाबाई मैदान में 50 हजार से ज्यादा लोग पीएम मोदी संग योग करने पहुचें थे। इन लोगों में हजारों की तादाद में स्कूली बच्चें भी शामिल थे। सुबह योग शुरू होने के साथ ही बारिश ने होने लगी। बारिश में भीगते हुए ये बच्चे योगा कर रहे थे। बारिश में भीगने की वजह से इन बच्चों की तबियत बिगड़ने लगें। जिसके पास उन्हें लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: तेल की कीमतों में उछाल से चारों तरफ उबाल, कांग्रेसियों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
तो वही लोकबन्धु अस्पताल के डाक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया की डिहाइड्रेशन की वजह से इन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। अब सब कुछ ठीक है। एक से दो दिनों में सभी बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। बीमार पड़ने वाले बच्चों के नाम सोनम, अनुप्रिया, अंकिता, रवीना, माधुरी, शांति, साधना और रोजी है।