महराजगंजः सिसवा की नन्ही परी ने अयोध्याधाम में लूटी तालियां, प्रतिभा के कायल हुए दर्शक

डीएन संवाददाता

अयोध्या धाम में संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में सिसवा की नन्ही परी के क्लासिकल नृत्य ने दर्शकों को अचंभित कर दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह खास रिपोर्ट

अयोध्याधाम में मंच पर परी
अयोध्याधाम में मंच पर परी


सिसवा (महराजगंज): श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याधाम के संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में सिसवा की बेटी नन्ही परी ने सभी दर्शकों को अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन से अचंभित कर दिया। पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा में सबसे पहला नाम परी का रहा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अयोध्या के भव्य कार्यक्रम में सिंगापुर, मिजोरम के कलाकारों के बाद तीसरे नंबर पर परी का नाम रहा।

परी ने बखूबी संभाला मंच 
परी की मां स्तुति अग्रवाल बताती हैं कि "27 जनवरी की शाम को जब परी का नाम मंच से घोषित किया गया तो मैं काफी घबरा गई थी। जबकि परी ने फौरन उठकर मंच पर पहुंची और उसने बखूबी मंच संभाल लिया।मंच पर सेमी क्लासिकल नृत्य पर जब दर्शकों की तालियां बजी तब जाकर मैंने राहत महसूस की।"  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विधायक ने किसानों को बांटे ऋण मोचन प्रमाण पत्र

पुरस्कारों की श्रृंखला में रही अव्वल
विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों को अयोध्या में संस्कृति विभाग द्वारा मंच प्रदान किया गया। सिसवा की परी ने सेमी क्लासिकल नृत्य से सभी की खूब वाहवाही तो लूटी ही साथ ही पुरस्कारों में विजेताओं के घोषणा में सबसे पहला नाम परी का रहा। 

मिला स्मृति चिंह
डायरेक्टर संस्कृति विभाग लव कुश द्विवेदी ने तो परी के नृत्य से प्रभावित होकर पुनः अयोध्या बुलाने का वायदा भी कर दिया। श्रीद्विवेदी एवं मेंबर संस्कृति विभाग रूपाली द्वारा परी अग्रवाल को स्मृति चिंह, श्रीराम प्रभु का दुपटटा पहनाकर स्वागत किया गया। 

यह भी पढ़ें | सिसवा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी रागिनी जायसवाल को कांटे के संघर्ष में मिली जीत

डाइनामाइट न्यूज टीम से बातचीत में परी की माता स्तुति अग्रवाल ने बताया कि मेरी बेटी के सेमी क्लासिकल नृत्य के लिए अयोध्या से निमंत्रण आना बडे सौभाग्य की बात रही। दो दिन पूर्व मिले आमंत्रण को लेकर वह खुद असमंजस में पड़ गई थी किंतु परी के चेहरे पर चिंता के कोई भाव नहीं थे। 










संबंधित समाचार