Chhattisgarh: गरियाबंद में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत,परिजनों पर टुटा दुखों का पहाड़,जानिये पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत नहरगांव के तालाब में डूबने से नौ और 12 वर्ष के दो बच्चों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि रविवार शाम दोनों बच्चे करीब के गांव में हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता देखने गए थे। उन्होंने बताया कि जब देर रात तक बच्चे वापस घर नहीं लौटे तब परिजनों ने उनकी खोज शुरू की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तब पुलिस दल ने भी बच्चों की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि बाद में जब पुलिस ने गांव के एक तालाब के करीब से उनका कपड़ा बरामद किया तब तालाब में बच्चों की खोज शुरू की गई और सोमवार सुबह उनका शव बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime In Chhattisgarh: दो गुटों के मध्य संघर्ष में दो लोगों की मौत, 18 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बच्चों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।