

छतीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायपुर: बीजापुर और दंतेवाड़ा के बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने अपनी जान दे दी। 2 नक्सलियों के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है। इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं, हालांकि उनकी संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, ताकि छिपे हुए नक्सलियों को पकड़कर इलाके को सुरक्षित किया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही मारे गए नक्सलियों की सही संख्या और उनके संगठन से जुड़ी जानकारी सामने आ पाएगी।
इससे पहले बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसमें 31 नक्सलियों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।