Crime in Chattisgarh: पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने कर दी ग्रामीण की हत्या

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Updated : 13 March 2023, 9:50 AM IST
google-preferred

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना अमलीपदर थाना क्षेत्र की है, जहां छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर स्थित खरीपठा गांव में नक्सलियों के एक समूह ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर धावा बोल दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी जबरन रामदेर (30) नामक ग्रामीण को पास के जंगल में ले गए। उन्होंने बताया कि युवक का शव आज सुबह गांव से लगभग सात किलोमीटर दूर जंगल में मिला।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक पर्चा (पैम्फलेट) बरामद किया गया, जिसमें माओवादियों ने दावा किया कि ग्रामीण पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था।

अधिकारी ने इस व्यक्ति के पुलिस से जुड़े होने से इनकार किया है।

Published : 
  • 13 March 2023, 9:50 AM IST

Related News

No related posts found.