Charkhi Dadri: कार सवारों ने दिनदहाड़े कॉलेज रोड से किया युवती का अपहरण, पुलिस ने पीछा कर बरामद किया

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के चरखी दादरी में कॉलेज रोड पर स्टेडियम चौक के पास कुछ लोगों ने कथित रूप से एक युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया जिसे पुलिस ने एक घंटे में छुड़ा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

युवती का अपहरण पुलिस ने पीछा कर बरामद किया
युवती का अपहरण पुलिस ने पीछा कर बरामद किया


भिवानी: हरियाणा के चरखी दादरी में कॉलेज रोड पर स्टेडियम चौक के पास कुछ लोगों ने कथित रूप से एक युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया जिसे पुलिस ने एक घंटे में छुड़ा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दादरी सिटी के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि जैसे ही नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली, पुलिस हरकत में आ गयी और पुलिस टीम ने उस गाड़ी का पीछा किया जिससे युवती को अगवा किया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी बिरहीकलां में सेंट्रो कार और युवती को छोडक़र फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | Haryana: भिवानी में लापता युवक का शव गुजरानी पंप हाउस से बरामद,चाकुओं से से गोदकर की गई हत्या

उन्होंने बताया कि झोझू कलां थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपनी बहन के साथ शुक्रवार सुबह दादरी आई थी और महेंद्रगढ़ चुंगी पर बस से उतरने के बाद वह कॉलेज में अपनी डिग्री लेने जा रही थी।

राजकुमार ने बताया कि जब दोनों बहनें स्टेडियम चौक के पास पहुंची तो पीछे से एक काले रंग की सेंट्रो कार आई और उसमें सवार युवकों ने एक युवती को जबरन कार में बिठा लिया एवं वे उसे लेकर भाग गये।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम अपहर्ताओं के पीछे लग गयी जिसके बाद बिरहीकलां गांव में कार और युवती को छोड़कर आरोपी भाग गयी।

यह भी पढ़ें | Haryana: चरखी दादरी में बस में आग लगी, सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया

सूत्रों के अनुसार सेंट्रो कार में दो युवक सवार थे। पुलिस के पीछा करने पर एक युवक बीच में उतर गया जबकि दूसरे ने युवती को साथ लेकर जिले से बाहर निकलने का प्रयास किया। पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी जिला नहीं छोड़ पाया और बिरहीकलां में उसे गाड़ी छोडक़र भागना पड़ा।

पुलिस के अनुसार एसएचओ राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर युवती को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी की कार को कब्जे में लेकर सिटी थाने ले आए।

राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है एवं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार