chandrayaan 3: चंद्रयान 3 के प्रक्षेपण को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट, टाटा स्टील ने किया बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने कहा कि उसने चंद्रयान-3 मिशन में ‘फैट बॉय’ कहे जाने वाले एलवीएम3-एम4 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल की गई क्रेन का निर्माण किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टाटा स्टील निर्मित क्रेन का इस्तेमाल रॉकेट प्रक्षेपण में हुआ
टाटा स्टील निर्मित क्रेन का इस्तेमाल रॉकेट प्रक्षेपण में हुआ


जमशेदपुर:  निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने कहा कि उसने चंद्रयान-3 मिशन में ‘फैट बॉय’ कहे जाने वाले एलवीएम3-एम4 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल की गई क्रेन का निर्माण किया है।

कंपनी ने बताया कि उक्त क्रेन का निर्माण जमशेदपुर स्थित टाटा के कारखाने में हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा स्टील ने कहा, ‘‘हमारी अत्याधुनिक क्रेन तकनीक ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई... हमने इलेक्ट्रिक ओवरहेड ट्रैवलिंग (ईओटी) क्रेन की आपूर्ति की, जिसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में स्थापित किया गया।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रक्षेपण में अपने योगदान के माध्यम से... हम भारत की प्रौद्योगिकी उन्नति और विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से रवाना किया गया।










संबंधित समाचार