चंद्रबाबू नायडू ने जमानत के लिए अदालत में दायर की याचिकाएं

करोड़ों रुपये के कौशल विकास निगम घोटाले में कथित भूमिका के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने एक स्थानीय अदालत में अंतरिम और नियमित दो जमानत याचिकाएं दायर की हैं।

Updated : 15 September 2023, 12:19 PM IST
google-preferred

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश): करोड़ों रुपये के कौशल विकास निगम घोटाले में कथित भूमिका के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने एक स्थानीय अदालत में अंतरिम और नियमित दो जमानत याचिकाएं दायर की हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अंतरिम जमानत याचिका में नायडू ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई भी सबूत नहीं है।

नायडू की कानूनी टीम के सदस्य वकील जी सुब्बा राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने दो याचिकाएं दायर की हैं। एक अंतरिम जमानत के लिए और दूसरी नियमित जमानत के लिए। हालांकि सुनवाई आज होने की संभावना नहीं है।’’

राव ने कहा कि अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अभी तक उनकी जमानत याचिकाओं पर जवाब दाखिल नहीं किया है इसलिए, सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकती । वकील ने कहा कि हालांकि सीआईडी को नोटिस दिया गया है और उसने अभी तक जवाब नहीं दिया है।

जमानत याचिकाएं बृहस्पतिवार को एसीबी अदालत में दायर की गईं।

तेदेपा प्रमुख नायडू को कौशल विकास निगम के कोष के कथित गबन से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस घोटाले की वजह से सरकार को कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था।

अदालत ने नायडू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है जिसके बाद से वह राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में बंद हैं।

 

Published : 
  • 15 September 2023, 12:19 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement