Punjab: सीएम भगवंत मान की अवैध कब्ज़ा धारकों को चेतावनी, कहा- 31 मई तक करें खाली, नहीं तो सौदा पड़ेगा भारी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी और पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को 31 मई तक कब्जे छोड़ने की चेतावनी देते हुए बुधवार को कहा कि जमीनें न लौटाने पर मामले दर्ज किये जा सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 May 2022, 4:24 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालों से इन्हें खाली करने की अपील की है। उन्होंने अवैध भूमि कब्जा धारकों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि कि वे 31 मई तक जमीन खाली कर दें नहीं तो सरकार उनके पुराने कब्जों पर नए मामले ठोकेगी।

पंजाब के सीएम ने ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि “मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जिन्होंने सरकारी या पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, चाहे वे राजनेता हों या अधिकारी या कोई प्रभावशाली लोग, अपना अवैध कब्जा छोड़ दें और 31 मई तक जमीनों को सरकार को सौंप दें”। नहीं तो पुराने कब्जों पर नए मामले दर्ज किए जाएंगे। इस मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत एक महीने के अंदर 31 मई 2022 तक 5 हजार एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है

सरकार ने हाल ही में सीएम मान के गृह क्षेत्र में करीब 2 करोड़ की भूमि के अवैध कब्जों को छुड़वा कर पंचायतों को सौंपा है. इससे पूर्व करीब 29 एकड़ भूमि को भी अवैध कबजा धारकों से छुड़वाकर पंचायतों के हवाले कर दिया गया है।

राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों और जिला विकास और पंचायत अधिकारी के साथ उच्च स्तरीय अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि सख्ती से सिविल और पुलिस प्रशासन की मदद से पंचायती जमीन से नाजायज कब्जे हटाए जाएं (वार्ता)

Published : 
  • 11 May 2022, 4:24 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement