Chandauli: चंदौली में पुलिस का कड़ा एक्शन, पकड़ी 5 लाख रुपये की अवैध शराब, तस्कर फरार
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 370 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर पुलिस बूथ के पास गुरुवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 370 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
Chandauli: सांप के डसने पर व्यक्ति ने दिखाई हिम्मत, फिर जो हुआ, बन गया चर्चा का विषय
जांच के दौरान संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया, लेकिन गाड़ी का चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांड की कुल 370 लीटर अंग्रेजी शराब मिली।
पुलिस कार्रवाई में जुटी
पुलिस ने स्कॉर्पियो और अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया है और तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए टीम को सक्रिय कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: पुलिस बल ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास, पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद
अवैध शराब तस्करी पर लगाम की कोशिश
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बरामदगी को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि यह तस्करी का बड़ा जखीरा था।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार तस्करों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।