

यूपी के चंदौली जनपद में नाबालिक लड़की को अपहरण करने में सहयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: जनपद की थाना सकलडीहा पुलिस ने नाबालिक लड़की को अपहरण करने में सहयोग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वांछित अभियुक्त को टैक्सी स्टैंड से दबोचा गया। पुलिस ने आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अपहृत लड़की को पहले ही बरामद कर चुकी है और मुख्य अभियुक्त भी गिरफ्तार हो चुका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सकलडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर एक युवक भगाकर महाराष्ट्र ले गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने 17 मई को अपहृत लड़की को सकुशल बरामद करते हुए मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था।
बरामद की गई नाबालिक को भगाने में सहयोग करने वाले अभियुक्त श्रीकेश राय निवासी ग्राम ओनावल थाना सकलडीहा को गिरफ्तार को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
No related posts found.