चंदौली: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 40 लाख रुपए का कबाड़ जलकर खाक
यूपी के चंदौली में रविवार देर रात कबाड़ की दुकान आग की चपेट में आ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: जनपद के मुगलसराय थाना इलाके में रविवार देर रात कटेसर स्थित एक कबाड़ की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा करीब 40 लाख रुपए का कबाड़ जल खाक हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आगजनी की यह घटना मुगलसराय थाना इलाके के कटेसर में हुई।
यह भी पढ़ें |
बस्ती: छप्पर में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक
जानकारी के अनुसार वाराणसी की चौकाघाट निवासी लालचंद अग्रहरि पिछले 12 वर्षों से कटेसर स्थित एक बीघे की जमीन को किराये पर लेकर कबाड़ का गोदाम बनाए थे।
बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि पूरे बीघे के क्षेत्रफल में फैल गई।
यह भी पढ़ें |
चंदौली में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से चार की मौत
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गोदाम संचालक ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपए के समान का नुकसान हुआ है।