नये साल की पूर्व संध्या पर नोएडा में 123 वाहन चालकों का चालान काटा गया

डीएन ब्यूरो

गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ 31 दिसंबर की रात को विशेष कार्रवाई करते हुए 138 वाहन चालकों को नशे की स्थिति में पाया तथा 15 वाहनों को जब्त किया एवं 123 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान काटा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

123 वाहन चालकों का चालान काटा गया
123 वाहन चालकों का चालान काटा गया


नोएडा: गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ 31 दिसंबर की रात को विशेष कार्रवाई करते हुए 138 वाहन चालकों को नशे की स्थिति में पाया तथा 15 वाहनों को जब्त किया एवं 123 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान काटा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नये साल पर विशेष अभियान के तहत गौतम बुद्ध नगर आयुक्त कार्यालय क्षेत्र में 40 स्थानों पर पुलिस टीम तैनात की गयी थी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का पता लगाने के लिए जांच की गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया , ‘‘ अभियान के दौरान 2485 चालकों की जांच की गयी जिनमें 138 को नशे की हालत में पाया गया। 123 को ई चालान काटा गया है जबकि 15 वाहन जब्त किये गये।










संबंधित समाचार