कृषि क्षेत्र की एक कंपनी का अध्यक्ष 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में गिरफ्तार

ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने निवेशकों से कथित तौर पर 41 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2023, 9:03 PM IST
google-preferred

ठाणे: ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने निवेशकों से कथित तौर पर 41 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने कहा कि दो दिन पहले ‘एएस एग्री एंड एक्वा एलएलपी’ के अध्यक्ष प्रशांत गोविंदराव जादे (47) को गिरफ्तार किया गया जिसपर कुल 150 निवेशकों को ठगने का आरोप है ।

उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की एक महिला ने कासारवडवली थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसने जादे की कंपनी में 2.7 करोड़ रुपये निवेश किए थे और उससे पांच करोड़ रुपये के रिटर्न का वादा किया गया था लेकिन उसे कभी पैसे वापस नहीं मिले।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत चार मार्च को मामला दर्ज किया गया था तथा 16 मार्च को कंपनी के निदेशकों-- संदीप सामंत (55) और संदेश खामकर (48) को गिरफ्तार किया गया था। उनके अनुसार अदालत में इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

पुलिस को जादे की तलाश थी जिसे तीन जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश सोनावणे ने अन्य निवेशकों से अपील की है कि अगर उनके साथ धोखा हुआ है तो वे ठाणे पुलिस से संपर्क करें।

 

Published : 

No related posts found.