सीईएसएल ने 3,500 ई-वाहन पट्टे पर देने के लिए बोलियां मंगाई

सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने पांच साल तक की अवधि के लिए 3,500 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पट्टे या लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 January 2023, 3:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने पांच साल तक की अवधि के लिए 3,500 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पट्टे या लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि मूल उपकरण विनिमाताओं (ओईएम)/लीजिंग एजेंसियों/एनबीएफसी से 18 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों और स्वायत्त निकायों को चार वॉट बैटरी आधारित कारों को लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं। ये वाहन तीन से पांच साल के पट्टे पर दिए जाएंगे।

इन राज्यों में राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, असम, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और गोवा शामिल हैं।

सीईएसएल मांग के अनुसार कारें उपलब्ध कराने के लिए सेवा शुल्क लेगी।

सीईएसएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महुआ आचार्य ने कहा, ‘‘बेड़े को बदलने की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। मुझे भरोसा है कि उपयुक्त ढांचे के जरिये हम इस मांग को पूरा कर सकेंगे और अन्य हितधारकों को भी इससे जोड़ सकेंगे।’’

No related posts found.