दिवाली से पहले 30 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में त्योंहारी सीजन को देखते हुए कैबिनेट ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में का आयोजन किया। इस बैठक में त्योंहारी सीजन को देखते हुए कैबिनेट ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपए दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है।

सरकार के इस निर्णय से 30 लाख 70 हजार नॉन-गजेटेड सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ होगा। इस बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि प्रॉडक्टिविटी और नॉन-प्रॉडक्टिविटी आधारित यह बोनस वित्त वर्ष 2019 - 20 के लिए होगा

आगे उन्होंने कहा कि विजयदशमी से पहले ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बोनस का दिया जायेगा। कर्मचारियों को बोनस का भुगतान डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए किया जायेगा। 










संबंधित समाचार