Central Bureau of Investigation: सीबीआई ने अपने पूर्व हेड कांस्टेबल पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने पूर्व हेड कांस्टेबल और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2024, 5:41 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने पूर्व हेड कांस्टेबल और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोप है कि आरोपी ने चार वर्षों में दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की जो आय के वैध स्रोतों से 70 प्रतिशत अधिक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी में सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी तृतीय इकाई में तैनात अकील-उज-जमां खान, उसकी पत्नी और बेटे को नामजद किया गया है जिन्होंने एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2018 तक संबंधित संपत्ति कथित तौर पर अर्जित की।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि खान की संपत्ति, जांच की अवधि की शुरुआत यानी एक अप्रैल 2014 के 8,515 रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2018 यानी जांच की अवधि की समाप्ति तक, 3.73 करोड़ रुपये हो गई। सीबीआई ने यह भी पाया कि आरोपी ने इस अवधि के दौरान 1.26 करोड़ रुपये कथित तौर पर खर्च किए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा अर्जित 2.93 करोड़ रुपये की वैध आय को घटाने के बाद वह 2.07 करोड़ रुपये का संतोषजनक हिसाब नहीं दे सका, जो उसकी कुल आय से 70 प्रतिशत अधिक है।

खान 1993 में बीएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में आया था और मार्च 1997 में उसे एजेंसी में शामिल कर लिया गया था। उसने 2021 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

 

No related posts found.