CBSE Board Exams 2022 Patten: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैर्टर्न में बदलाव, पढ़िये छात्रों से जुड़ी यह जरूरी खबर

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए जरुरी जानकारी आई है। अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पिछले सालों की तरह साल में एक बार ही होंगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 April 2022, 3:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एग्‍जाम पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि सीबीएसई अगले साल से पहले की तरह ही एक ही बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। हालांकि, परीक्षाएं संशोधित नियम के तहत 30 प्रतिशत कम किए गए सिलेबस पर ही आधारित होंगी। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार अगले सेशन से एक बार फिर से एसबीई यानी (Single Board Exam) प्रक्रिया दोबारा बहाल की जाएगी। वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण सीबीएसई द्वारा टीबीई (Term Based Exam) पैटर्न अपनाया गया था। जिसके तहत परीक्षाओं को दो भागों में बांटा गया था। जिसके कारण दो टर्म में परीक्षा कराई जा रही है। 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर अपनी पुराने ट्रैक पर वापस आएगा। इसके तहत अब एग्जाम साल में पहले की तरह ही होगी। इसका मतलब है कि जो लोग अब कक्षा 10 और 12 में प्रवेश कर रहे हैं, उनके लिए 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के अंत में बोर्ड परीक्षाएं एक बार आयोजित की जाएगी।

Published : 
  • 16 April 2022, 3:35 PM IST

Related News

No related posts found.