CBSE Result: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़ी ये फर्जी अधिसूचना हो रही वायरल, जानिये क्या है सच

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर एक फर्जी अधिसूचना तेजी से वायरल हो रही है। पढिये, पूरी खबर..

सीबीआई ने नहीं किया कोई नोटिफिकेशन जारी
सीबीआई ने नहीं किया कोई नोटिफिकेशन जारी


नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से जुड़ी एक फर्जी अधिसूचना तेजी के साथ वायरल हो रही है। ऐसे में सभी छात्रों से इस नोटिफिकेशन पर ध्यान ने देने और यहां बताये गये इसके सच को जानने की सलाह दी जाती है।

गुरूवार को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख को लेकर एक फेक अधिसूचना तेजी से फैल रही है। इस अधिसूचना में बताया गया है कि सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजे 13 जुलाई शाम 4 बजे और दसवीं कक्षा के नतीजे 11 जुलाई को शाम 4 बजे को जारी होंगे। इस अधिसूचना के अत में सीबीएसई सचिव के हस्ताक्षर भी हैं, जो फर्जी हैं। 

यह भी पढ़ें | पेपर लीक केसः CBSE ऑफिस के बाहर नाराज छात्रों का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम

हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि यह अधिसूचना पूरी तरह झूठी और फर्जी है। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों को लेकर इस तरह की कोई भी अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गयी है। न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के मुताबिक, वायरल हो रही ये अधिसूचना गलत है। 

यह भी पढ़ें | UP Board 12th Exam Result Declared: यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी, 85.33 प्रतिशत छात्र पास, यहां देखें पूरा रिजल्ट

सीबीएसई ने भी इस अधिसूचना को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें इसे पूरी तरह फर्जी बताया गया है। अत: छात्र इस पर ध्यान न दें।
 










संबंधित समाचार