CBSE Result: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़ी ये फर्जी अधिसूचना हो रही वायरल, जानिये क्या है सच

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर एक फर्जी अधिसूचना तेजी से वायरल हो रही है। पढिये, पूरी खबर..

Updated : 9 July 2020, 6:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से जुड़ी एक फर्जी अधिसूचना तेजी के साथ वायरल हो रही है। ऐसे में सभी छात्रों से इस नोटिफिकेशन पर ध्यान ने देने और यहां बताये गये इसके सच को जानने की सलाह दी जाती है।

गुरूवार को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख को लेकर एक फेक अधिसूचना तेजी से फैल रही है। इस अधिसूचना में बताया गया है कि सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजे 13 जुलाई शाम 4 बजे और दसवीं कक्षा के नतीजे 11 जुलाई को शाम 4 बजे को जारी होंगे। इस अधिसूचना के अत में सीबीएसई सचिव के हस्ताक्षर भी हैं, जो फर्जी हैं। 

हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि यह अधिसूचना पूरी तरह झूठी और फर्जी है। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों को लेकर इस तरह की कोई भी अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गयी है। न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के मुताबिक, वायरल हो रही ये अधिसूचना गलत है। 

सीबीएसई ने भी इस अधिसूचना को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें इसे पूरी तरह फर्जी बताया गया है। अत: छात्र इस पर ध्यान न दें।
 

Published : 
  • 9 July 2020, 6:34 PM IST

Related News

No related posts found.