सीबीआई ने रोल्स-रॉयस और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हॉक 115 अत्याधुनिक प्रशिक्षण विमान खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में रोल्स-रॉयस और इसके वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हॉक 115 अत्याधुनिक प्रशिक्षण विमान खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में रोल्स-रॉयस और इसके वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्राथमिकी के अनुसार, जांच एजेंसी ने मामले में रोल्स-रॉयस पीएलसी, रोल्स-रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक टिम जोन्स, कथित हथियार आपूर्तिकर्ता सुधीर चौधरी और भानु चौधरी तथा ब्रिटिश एयरोस्पेस सिस्टम को आरोपी बनाया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने 2016 में प्रारंभिक जांच दर्ज की थी जिसे बाद में नियमित मामले में तब्दील कर दिया गया था।










संबंधित समाचार