सीबीआई ने घूसखोरी के आरोप में बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बीएसएनएल के एक पूर्व महाप्रबंधक सहित 21 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शुक्रवार को 25 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई (फाइल)
सीबीआई (फाइल)


नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बीएसएनएल के एक पूर्व महाप्रबंधक सहित 21 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शुक्रवार को 25 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जोरहाट, सिबसागर, गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर एक पूर्व महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक और मुख्य लेखा अधिकारी सहित बीएसएनएल असम सर्किल के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिकी में एक निजी व्यक्ति के नाम का भी उल्लेख है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “ऐसा आरोप था कि ठेकेदार को ओपन ट्रेंचिंग पद्धति के माध्यम से 90,000 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल बिछाने का कार्य आदेश दिया गया था।”

उन्होंने कहा कि ठेके की शर्तों में हेरफेर कर बीएसएनएल को करीब 22 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें | सीबीआई ने गबन के मामले में महाराष्ट्र डाक विभाग के कर्मचारी को नामजद किया

 










संबंधित समाचार