सीबीआई ने पासपोर्ट ‘फर्जीवाडा’ मामले में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, 50 स्थानों पर छापे

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के आरोप में सरकारी अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों सहित 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीबीआई ने पासपोर्ट ‘फर्जीवाडा’ मामले में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
सीबीआई ने पासपोर्ट ‘फर्जीवाडा’ मामले में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया


नयी दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के आरोप में सरकारी अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों सहित 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि सीबीआई इस मामले में पश्चिम बंगाल और गंगटोक में 50 स्थानों पर छापे भी मार रही है।

यह भी पढ़ें | New Delhi: वीजा धोखाधड़ी के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने गंगटोक में तैनात एक अधिकारी और एक बिचौलिए को हिरासत में भी लिया है।

उन्होंने बताया कि गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को कथित तौर पर रिश्वत लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में 16 अधिकारियों सहित 24 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | सीबीआई ने जासूसी के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया

अधिकारियों के अनुसार, कोलकाता, सिलिगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

 










संबंधित समाचार