सीबीआई ने ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित सात लोगों को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा में ‘एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल’ के लिए निविदा गुजरात की एक निजी कंपनी को देने से जुड़े 20 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो


नयी दिल्ली:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा में ‘एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल’ के लिए निविदा गुजरात की एक निजी कंपनी को देने से जुड़े 20 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि सीबीआई ने ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव आशीष राजदान और निजी कंपनी ‘हेतल कुमार प्रवीणचंद्र राज्यगुरु’ के मालिक को गिरफ्तार कर कोलकाता, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, नागपुर एवं राजकोट में छापे मारे तथा रिश्वत के 19.96 लाख रुपये और 26.60 लाख की अन्य नकदी बरामद की।

यह भी पढ़ें | UP News: सीबीआई के हत्थे चढ़े RPF दरोगा सहित तीन रेलकर्मी, लखनऊ से हुई ग‍िरफ्तारी

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त रिश्वत कथित तौर पर ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव के लिए थी। इस कार्यकारी सचिव और अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

 

यह भी पढ़ें | गुजरात: CGST अधिकारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार










संबंधित समाचार