असम में ग्रामीणों की पिटाई से मवेशी चोर की मौत, दो अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

असम के मोरीगांव जिले के एक गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की पिटाई से एक संदिग्ध मवेशी चोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

मवेशी चोर की मौत (फाइल)
मवेशी चोर की मौत (फाइल)


मोरीगांव: असम के मोरीगांव जिले के एक गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की पिटाई से एक संदिग्ध मवेशी चोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे एक कर्मी घायल हो गया।

मोरीगांव के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार दास ने कहा कि पांच संदिग्ध पशु चोरों का एक गिरोह मंगलवार तड़के अहोटगुरी में एक ग्रामीण के अहाते में घुस गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्होंने गिरोह को तब पकड़ लिया जब वे मवेशी चुराने की कोशिश कर रहे थे। गिरोह के दो सदस्य भाग गए, लेकिन ग्रामीणों ने तीन अन्य को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।’’

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर हमारी टीम गांव पहुंची लेकिन भीड़ ने उस पर भी हमला कर दिया। पुलिस वाहन पर पथराव किया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एक कांस्टेबल को भी मामूली चोटें आईं।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध मवेशी चोरों को भीड़ से बचाने में कामयाब रही, लेकिन उनमें से एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।’’

दास ने कहा कि इलाके में तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है।

 










संबंधित समाचार