बरेली में छेड़छाड़ के आरोप में इमाम समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बरेली जिले में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने मस्जिद के इमाम पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और इसका विरोध करने पर उसे गांव से निकलवा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर इमाम समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बरेली: बरेली जिले में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने मस्जिद के इमाम पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और इसका विरोध करने पर उसे गांव से निकलवा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर इमाम समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय तोमर ने बताया कि परसौना गांव के नफीसउद्दीन की तहरीर पर मस्जिद के पेश इमाम यूनुस, रऊफ, आसिफ, ज़ीशान आलम, नदीम और इरशाद के खिलाफ भादंसं की धाराओं 147 (माहौल खराब करने के इरादे से दंगा भड़काना), 354 (महिलाओं के साथ अश्लीलता) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
पुलिस के अनुसार नफीसउद्दीन ने दावा किया है कि बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के परसौना गांव में जामा मस्जिद में पेश इमाम यूनुस के खिलाफ कुछ महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया जिसपर प्रारंभ में उसे विश्वास नहीं हुआ लेकिन कुछ दिन बाद जब इमाम ने उसकी पत्नी को छेड़ा तो उसे इस बात का यकीन हो गया।
पुलिस के मुताबिक नफीसउद्दीन ने इमाम को बुलाकर समझाया-बुझाया तो उसने गांव के लोगों को भड़का कर उसे गांव से निकाल देने की धमकी दी तथा उसकी बातों में आकर रऊफ, आसिफ ,जीशान आलम, नदीम एवं इरशाद ने गांव में दंगा कराने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें |
कोल्हू मालिक की शर्मनाक हरकत.. तीन महिलाओं पर फेंका तेजाब
पुलिस के अनुसार नफीसउद्दीन का कहना है कि कुछ दिन तक डर की वजह से वह घर से बाहर नहीं निकला और इस दौरान गांव का माहौल खराब कर इमाम अपने गांव पिपरा ननकार चला गया। कुछ दिन बाद इमाम परसौना गांव में वापस आ गया और अब उसके उकसावे के कारण लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, ऐसे में उसने थाने में इमाम समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।