Site icon Hindi Dynamite News

Ballia Rape Case: बलिया में 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

बलिया में 10 की छात्रा के साथ उसके स्कूल के प्रबंधक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है पढिए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia Rape Case: बलिया में 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक कक्षा 10 की छात्रा के साथ उसके ही स्कूल के प्रबंधक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया। यह घटना 1 मार्च को घटित हुई जब पीड़िता परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी। छात्रा के चाचा की शिकायत पर भीमपुरा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी जनार्दन यादव को सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (2)च, 351(2) बीएनएस और पॉक्सो अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता के चाचा के अनुसार, उनकी भतीजी का एडमिशन बलिया के बासमती सरजू हायर सेकेंड्री स्कूल में हुआ था और उसकी परीक्षा केंद्र एसवीबीसीआईसी खरऊपुर में था, जिसकी जिम्मेदारी जनार्दन यादव के पास थी। एक मार्च को परीक्षा के दिन, पीड़िता के चाचा के मित्र ने उसे परीक्षा केंद्र पर छोड़ दिया, जहां गणित का पेपर था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार,घटना तब घटित हुई जब प्रबंधक ने छात्रा को प्रश्न पत्र समझाने के लिए अलग कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ अनाचार किया।

आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह बहुत डरी हुई और चिंतित रहने लगी। घटना की जानकारी जब छात्रा ने अपने चाचा को दी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और मामले में कार्रवाई की मांग की। इस घटना ने विद्यालय के माहौल को गंभीरता से प्रभावित किया है।

भीमपुरा थाना प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी को  सोमवार के दिन गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई और सूचना मिलने पर जनार्दन यादव को खरऊपुर में एक ईंट-भट्ठा के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी जनार्दन यादव समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। 

इस घटनाक्रम ने इलाके में दहशत बढ़ा दी है और लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि कैसे एक शिक्षिक के पद पर आसीन व्यक्ति इस प्रकार की घिनौनी हरकत कर सकता है। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Exit mobile version