दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में इमारत गिरने की घटना में लापरवाही का मामला दर्ज

दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक इमारत गिरने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Updated : 7 July 2023, 9:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक इमारत गिरने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दक्षिणपुर में दो दिन पहले ही दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो मजदूर उसके मलबे में दब गए थे।

घटना की जानकारी पुलिस को बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजकर 22 मिनट पर मिली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस के अलावा दिल्ली दमकल सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारी और हौजखास के एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान दो लोगों-- दक्षिणपुरी निवासी वीरेन्द्र कुमार (28) और अंकुल (22) को बचाकर इलाज के लिए एम्स भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि भवन के मालिक सुधीर पांडेय (50) भी मौके पर थे और जांच के दौरान पता चला कि उसने निर्माण के लिए नगर निकाय से अनुमति नहीं ली थी।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 288 (भवन गिराने या मरम्मत के दौरान लापरवाही) और 337 (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना या उसके जीवन को खतरे में डालना) में मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।

 

Published : 

No related posts found.