Santkabirnagar: क्या भाजपा विधायक ने जबरिया जमीन पर कब्जा किया है?

डीएन ब्यूरो

यूपी के संतकबीरनगर में भाजपा विधायक पर जबरिया जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस


संतकबीरनगर: जिले में भाजपा विधायक (BJP MLA) पर जबरिया जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। विधायक पर यह आरोप स्थानीय निवासी भालचंद उपाध्याय (Bhalchand Upadhyay) ने लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला कोतवाली खलीलाबाद (Khalilabad) क्षेत्र के जनता मार्ग कसैला (Janta Marg Kasela) में स्थित जमीन का है। यहां भाजपा विधायक पर जबरिया जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। 

भालचंद उपाध्याय ने लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि साल 2006 में विधायक की माता ने जमीन का बैनामा कराया था। अब विपक्षी इस जमीन को अपना बताकर साजिश रच रहा है। विधायक गणेश चौहान (Ganesh Chauhan) के माता के नाम से बैनामा जमीन को विपक्षी अपना बता रहे हैं। विधायक पर यह आरोप स्थानीय निवासी भालचंद उपाध्याय ने लगाया है।

 










संबंधित समाचार