सिसवा कस्बे में मचा हड़कंप, महिला समेत चार लोग भगा ले गये नाबालिग लड़की को

कोठीभार पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में एक महिला समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2025, 7:00 PM IST

सिसवा (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे के एक वार्ड में नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में कोठीभार पुलिस ने एक महिला सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिसवा कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने कोठीभार पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोपी और उसके तीन साथियों पर अपने नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। 

इसके साथ ही सथियों पर अभद्रता करने और जाने से मारने का धमकी देने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लड़की के पिता के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 15 January 2025, 7:00 PM IST