सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के आठ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तेलंगाना की एक महिला नेता सहित कुछ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के आठ लोगों (ट्रोल्स)के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Updated : 30 March 2023, 8:11 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना की एक महिला नेता सहित कुछ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के आठ लोगों (ट्रोल्स)के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखने वाले सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने कुछ जनप्रतिनिधियों के वीडियो के साथ आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट की थी, जिनमें तेलंगाना की एक सत्तारूढ़ पार्टी की महिला विधान परिषद सदस्य भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं (ट्रोल्स) का इरादा अनुसरणकर्ताओं की संख्या में वृद्धि करना और उनके पोस्ट पर ‘व्यूज’ की संख्या बढ़ाना था, जिससे वे अधिक पैसा कमा सकें।

पुलिस ने बताया कि उपयोगकर्ताओं ने अपने अनुसरणकर्ताओं और प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने के इरादे से कई पर सोशल मीडिया ऐसी सामग्री पोस्ट कीं, जो “महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती है”।

उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न दंडात्मक धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

No related posts found.