बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में उनके द्वारा कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

Updated : 24 March 2023, 9:36 PM IST
google-preferred

उदयपुर: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में उनके द्वारा कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि उदयपुर के गांधी मैदान में बृहस्पतिवार को आयोजित एक 'धर्म सभा' कार्यक्रम के दौरान उनके कथित भड़काऊ भाषण को लेकर हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया है।

कार्यक्रम में शास्त्री ने कथित तौर पर कहा था, 'कुंभलगढ़ में 100 हरे झंडे हैं, जिन्हें भगवा से बदला जाना है। यह भगवा का देश है न कि 'हरा' का।

उदयपुर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए धर्म के आधार पर द्वेष को बढ़ावा देने आरोप में शास्त्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया।

इस बीच, उदयपुर के केलवाड़ा इलाके में पांच लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब उन्होंने कुंभलगढ़ में एक धार्मिक स्थान पर झंडे हटाने और उनकी जगह भगवा झंडे लगाने की कोशिश की।

केलवाड़ा थाना (राजसमंद) के थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपियों को कुंभलगढ़ शहर के पास एक धार्मिक स्थल पर झंडे हटाने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया।

Published : 
  • 24 March 2023, 9:36 PM IST

Related News

No related posts found.