डांस शो में टिप्पणी करके मुसीबत में फंसे सलमान और शिल्पा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर एक डांस शो के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस शो में एक टिप्पणी करके वाल्मिकी समाज की खिल्ली उड़ाई थी, जिसकी वजह से उन दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई।

Updated : 23 December 2017, 11:43 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक मुसीबत में फसते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान और शिल्पा ने एक डांस शो के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और गंदी टिप्पणी करके वाल्मिकी समाज की खिल्ली उड़ाई थी, जिसकी वजह से उन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इससे वाल्मीकि समाज में काफी गुस्सा है उनका कहना है कि इससे उनके भावनाओं को काफी आहत पहुंची है।

इस मामले में राष्ट्रीय आयोग ने 7 दिन के अंदर सलमान और शिल्पा से जवाब मांगा है। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ शुक्रवार को रिलीज हुई है। उनके इस बयान के बाद उनके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए गये और पोस्टर फाड़े गये हैं।
 

Published : 
  • 23 December 2017, 11:43 AM IST

Related News

No related posts found.