Haridwar Accident: हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, सात दोस्तों से भरी कार हादसे का शिकार

हरिद्वार आते समय सात दोस्तों की कार पलटी गई जिसमे दो की मौके पर मौत हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2025, 8:42 PM IST

हरिद्वार: आधी रात को हरिद्वार आ रहे यात्रियों पर अनियंत्रित गति कहर बनकर टूटी। होंडा सिटी कार सवार सात युवक गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। बृहस्पतिवार रात दो बजे रायपुर नंगली के पास हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी ओर पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रतनपुरी क्षेत्र में रायपुर नंगली के पास तेज रफ्तार होंडा अमेज कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार मोहित (22) पुत्र रोहताश निवासी विजयनगर, गाजियाबाद और कुणाल (25) पुत्र मनोज पाल निवासी बिहारीपुर, गाजियाबाद की मौत हो गई। हादसे में कार सवार पांच अन्य युवक गंभीर घायल हो गए।

कार सवार सात युवक गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। बृहस्पतिवार रात दो बजे रायपुर नंगली के पास हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी ओर पलट गई। पुलिस ने घायलों को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों को सूचना दी गई है

Published : 
  • 28 March 2025, 8:42 PM IST