राजधानी दिल्ली बन गई है ‘तिरंगों का शहर’, पढ़िये ये रिपोर्ट

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कहा कि पूरी दिल्ली में कुल 500 ‘‘हाई मास्ट’’ झंडे लगाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी ‘तिरंगों का शहर’ बन गयी है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 March 2023, 6:52 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कहा कि पूरी दिल्ली में कुल 500 ‘‘हाई मास्ट’’ झंडे लगाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी ‘तिरंगों का शहर’ बन गयी है।

ये झंडे शहर में 500 अलग अलग स्थानों पर, ऊंचे स्तंभों पर लगाए गए हैं।

दिल्ली विधानसभा में ‘आउटकम बजट’ पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 2.06 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके, 2022-23 के ‘आउटकम बजट’ ने दिखाया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के 37 महत्वपूर्ण कार्यों में से 68 प्रतिशत “सही दिशा में” थे।

‘आउटकम बजट’ पहली बार 2017-18 में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजनाओं की प्रगति को बजट परिणामों से जोड़ने वाली एक कड़ी के रूप में पेश किया गया था।

गहलोत ने विधानसभा में कहा ‘‘देश की आजादी के 75 साल होने पर दिल्ली को ‘तिरंगों का शहर’ बनाते हुए विधानसभा क्षेत्रों में 500 ‘‘हाई मास्ट’’ झंडे लगाए गए हैं।’’

उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार की अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

No related posts found.