कोनोरा वायरस का खौफ, कनाडा एयर लाइन ने चीन की अधिकतर उड़ानों पर लगाई रोक

एयर कनाडा एयर लाइन ने चीन में कोनोरा वायरस महामारी के कारण अपनी उड़ान के निलंबन को 10 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2020, 1:23 PM IST
google-preferred

ओटावा: (स्पूतनिक) एयर कनाडा एयर लाइन ने चीन में कोनोरा वायरस महामारी के कारण अपनी उड़ान के निलंबन को 10 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है।

कनाडा के ब्रॉडकास्टिंग कारर्पोरेशन ने एयर लाइन के हवाले रिपोर्ट दी है कि जनवरी में एयर कनाडा ने चीन के बीजिंग और शंघाई शहरों के लिए उड़ानों को 29 फरवरी तक निलंबित करने की घोषणा की थी। इसकी समय सीमा को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

एयर लाइन ने बयान में कहा एयर कनाडा कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ट्रांसपोर्ट कनाडा और ग्लोबल अफेयर्स के परामर्श से स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगा। उल्लेखनीय है कि चीन में कोनोरा वायरस फैलने के कारण कई देशों ने अस्थाई रुप से चीन के लिये अपनी उड़ाने बंद की हुयी है। (वार्ता)