कोनोरा वायरस का खौफ, कनाडा एयर लाइन ने चीन की अधिकतर उड़ानों पर लगाई रोक

डीएन ब्यूरो

एयर कनाडा एयर लाइन ने चीन में कोनोरा वायरस महामारी के कारण अपनी उड़ान के निलंबन को 10 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ओटावा: (स्पूतनिक) एयर कनाडा एयर लाइन ने चीन में कोनोरा वायरस महामारी के कारण अपनी उड़ान के निलंबन को 10 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें | Coronavirus से निपटने के लिए चीन ने मांगी अमेरिका से मदद

कनाडा के ब्रॉडकास्टिंग कारर्पोरेशन ने एयर लाइन के हवाले रिपोर्ट दी है कि जनवरी में एयर कनाडा ने चीन के बीजिंग और शंघाई शहरों के लिए उड़ानों को 29 फरवरी तक निलंबित करने की घोषणा की थी। इसकी समय सीमा को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें | कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ताइवान ने किया बड़ा ऐलान

एयर लाइन ने बयान में कहा एयर कनाडा कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ट्रांसपोर्ट कनाडा और ग्लोबल अफेयर्स के परामर्श से स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगा। उल्लेखनीय है कि चीन में कोनोरा वायरस फैलने के कारण कई देशों ने अस्थाई रुप से चीन के लिये अपनी उड़ाने बंद की हुयी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार