ममता बनर्जी के स्कूल बंद करने के आदेश को नहीं मिली हाईकोर्ट की मंजूरी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरएसएस से संबंधित विद्या भारती के स्कूल को बंद करने का आदेश दिया था। इस आदेश के लिए हाईकोर्ट ने मंजूरी नहीं दी।

Updated : 13 May 2017, 11:09 AM IST
google-preferred

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्या भारती के स्कूल को बंद करने के लिए कहा था लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट ने जुलाई के अंत तक सरकारी आदेश पर रोक लगा दी है। आरएसएस से संबंधित विद्या भारती की तरफ से करनदीघी इलाके में प्राथमिक विद्यालय चल रहा है। इसे जिला शिक्षा निरीक्षक ने 10 अप्रैल को बंद करने का आदेश दिया था।

कोलकाता हाईकोर्ट

इसके खिलाफ विद्या भारती के शारदा सेवा ट्रस्ट ने अदालत में याचिका दायर की। हाईकोर्ट की पीठ ने स्कूल बंद करने के आदेश को नामंजूर किया है। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और दार्शनिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 2005 से यह स्कूल चल रहा है।

Published : 
  • 13 May 2017, 11:09 AM IST

Related News

No related posts found.