यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का परिणाम घोषित, अव्वल छात्रों को मिलेगा ये ईनाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को इस बार विशेष ईनाम देने की घोषणा की गयी है। पढिये, पूरी खबर..



लखनऊ: राजधानी में आज उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निदेशालय में मदरसा शिक्षा परिषद की संपन्न हुई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी के द्वारा बटन दबाकर परीक्षा परिणाम घोषित किया

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो बच्चे इस परीक्षा में टॉपर घोषित हुए हैं, उनको लैपटॉप और 1 लाख रूपये की नगद धनराशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा  चलाई जा रही है कि भारत के हर मुस्लिम समाज के बच्चे के एक हाथ में कुरान हो और एक हाथ में लैपटॉप।

मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यह योजना सफल रूप से संचालित की जा रही है और आगे भी ऐसा होता रहेगा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं, उनको निराश होने की जरूरत नहीं है। वह पुनः प्रयास करें और अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हों।










संबंधित समाचार