सिद्धार्थनगरः कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया माघ मेले का उद्घाटन

डीएन संवाददाता

कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी में अचिरावती (राप्ती) के तट पर 65 वें माघ मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कलश पूजन भी किया। इस दौरान कई लोग उपस्थित रहे।

माघ मेले का उद्घाटन करते कैबिनेट मिनिस्टर जय प्रताप सिंह
माघ मेले का उद्घाटन करते कैबिनेट मिनिस्टर जय प्रताप सिंह


सिद्धार्थनगरः आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी में अचिरावती (राप्ती) के तट पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले प्रसिद्ध माघ मेले की शुरूआत कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह द्धारा कलश पूजन व फीता काटकर किया। 

 

प्रत्येक वर्ष माघ महीने में लगने वाले इस मेले का पूर्वांचल में काफी महत्व है। पूर्वांचल के चर्चित मेलों में से एक इस माघ मेले में देश-प्रदेश के कई लोग आते हैं। मेले के आयोजन के लिए महीनों पहले से तैयारियां की जा रही थीं। 

बता दें कि इस माघ मेले की शुरुआत वर्ष 1954 में पं.राजेंद्र नाथ ने किया था और यह इसका 65वां साल है। तभी से मेला का आयोजन परंपरागत तरीके से होता आ रहा है। 










संबंधित समाचार