भंडाफोड़: फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर बोर्ड परीक्षा में बैठाने की तैयारी वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश में देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने यहां फर्जी प्रवेश पत्र और अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2020, 4:42 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने यहां फर्जी प्रवेश पत्र और अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा केंद्रों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, जानी हकीकत

जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 श्रीपति मिश्र ने यहां पत्रकारों को बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के फर्जी प्रवेश पत्र एव हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के फर्जी अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। (वार्ता)