सड़क हादसे में पलटी बस, परिचालक की मौत, 35 घायल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अहमदाबाद से 45 यात्रियों को लेकर कानपुर आ रही एक निजी बस बृहस्पतिवार को सुबह कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकनीकी खराबी के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गयी, जिससे परिचालक की मौत हो गयी और 35 अन्‍य लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सड़क हादसे में पलटी बस
सड़क हादसे में पलटी बस


जालौन: अहमदाबाद से 45 यात्रियों को लेकर कानपुर आ रही एक निजी बस बृहस्पतिवार को सुबह कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकनीकी खराबी के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गयी, जिससे परिचालक की मौत हो गयी और 35 अन्‍य लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कालपी के क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि अहमदाबाद से कानपुर आ रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-कानपुर पर कोतवाली आटा क्षेत्र के साईं मंदिर के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गयी ।

इस घटना में कंडक्टर बब्बन (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक शब्बीर समेत करीब 35 अन्य घायल हो गए।

सीओ पचौरी ने बताया कि मामूली चोटों वाले कुछ यात्रियों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र कालपी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया।










संबंधित समाचार